भोपाल । उपचुनाव के प्रचार के अंतिम सप्ताह 21 से 28 अक्टूबर तक संभाग की दोनों सीटों पर भाजपा ने बड़े नेताओं की सभाओं का प्लान तैयार किया है। खंडवा और जोबट में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर की सभा तथा रोड शो की तैयारी की जा रही है। वहीं पूर्व मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा भी खंडवा में प्रचार करने पहुंच रही हैं।
अंतिम दिनों में भाजपा मतदाताओं तक पहुंचने का कोई भी मौका नहीं छोडऩा चाहती। अभी तक जिन मंत्रियों को क्षेत्रों की जवाबदारी दे रखी है, उनके साथ-साथ मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ही प्रचार में देखे जा रहे हैं। भाजपा कल 21 अक्टूबर को जनसंघ का स्थापना दिवस भी मनाएगी। वहीं 22 अक्टूबर को पंकजा मुंडे बुरहानपुर और नेपानगर पहुंच रही हैं। महाराष्ट्र से लगे जिलों में उनका अच्छा प्रभाव है और इसी को लेकर उन्हें यहां भेजा जा रहा है। 23 को मुख्यमंत्री बुरहानपुर पहुंच रहे हैं। वे रात्रि विश्राम भी यहीं करेंगे। बुरहानपुर विधानसभा के प्रभारी गोपी नेमा ने बताया कि सभा के साथ उनका रोड शो भी हो सकता है। 24 को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तो 25 को नरेंद्रसिंह तोमर उपचुनाव वाली दोनों सीटों पर प्रचार करने पहुंच रहे हैं। इसके  साथ ही 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन का डोज लगने का जश्न, किसानों को सम्मान निधि की राशि तथा प्रधानमंत्री की मन की बात के  जरिए भी मतदाताओं को जोड़ा जाएगा। खंडवा की अन्य विधानसभाओं के साथ-साथ जोबट विधानसभा के लिए भी इन नेताओं के कार्यक्रम तय किए गए हैं। आखिरी तीन दिन मुख्यमंत्री के कई क्षेत्रों में रोड शो रखे जाने की भी योजना है।