जयपुर । पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा को अगर पूरे भारत में कोई चुनौती दे सकती है तो वह कांग्रेस पार्टी है. हमारी पार्टी हर मोर्च पर जनहित में लड़ रही है। आज जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किए गए है राष्ट्रीय अध्यक्षा सहित सभी लोग जनता के हित में संघर्ष में लगे हुए है कश्मीर में बेगुनाहों को मारा जा रहा है।
पायलट ने कहा कि हमारा प्रयास है कि राजस्थान में होने जा रहे दोनों उपचुनाव हमारी पार्टी जीते पायलट ने मंहगाई पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश में पहली बार ऐसा हुआ कि गैस का सिलेंडर 950 रुपए के पार हो गया है पेट्रोल-डीजल 100 रुपए लीटर बिक रहा है, लेकिन केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है पायलट ने कहा कि चीन हमारी सीमा में घुस आया है, कश्मीर में बेगुनाहों को मारा जा रहा है, डर लग रहा है कि कहीं पहले वाले हालात नहीं हो जाए जो 90 के दशक में थे. दुनिया में कई पैरामीटर पर हम पिछड़ रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार कुछ नहीं बोल रही है. चाहे उत्तर प्रदेश सरकार हो या केंद्र सरकार सभी विफल है। पायलट आज पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा केपरिवार को संवेदना प्रकट करने आए थे।