
भोपाल। राजधानी के बैरसिया थाना इलाके में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पॉचवी कक्षा मे पढने वाली दस साल की मासूम को घर के पास रहने वाले 50 वर्षीय अधेड़ उम्र के सरकारी शिक्षक ने हवस का शिकार बना डाला। आरोपी शासकीय स्कूल में पढ़ाता है, मासूम आरोपी के घर पानी भरने गई थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने बाथरूम में ले जाकर मासूम के साथ में दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी ने पीडि़ता को घटना के बारे मे किसी को भी बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने फिर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया तब आरोपी की करतूत के कारण मासूम की तबीयत बिगड़ गई और उसके प्रायवेट पार्ट से कुछ दिन बाद ब्लीडिंग होने लगी। जिसके बाद में मां उसे लेकर अस्पताल पहुची जहॉ डॉक्टरो ने उसके साथ दुष्कर्म किये जाने की बात कही। इसके बाद जब परिवार वालो ने उससे पूछताछ की तो मासूम ने आरोपी की सारी करतूत परिजनो को बता दी। इसके बाद परिजन बच्ची को थाने लेकर पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ बलात्कार, जान से मारने की धमकी और पास्को एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कलयूगी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। थाना पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दस साल की मासूम बैरसिया के एक कस्बे में रहती है, और पांचवीं कक्षा में पढ़ती है, मासूम के घर के पास ही 50 साल का प्रेमसिंह दांगी नामक शिक्षक रहता है। आरोपी प्रेम सिंह दांगी कस्बे के शासकीय स्कूल में शिक्षक हैं। जानकारी के मुताबिकदांगी अपने घर में पानी लाने के लिए अपने खेत के ट्यूबवेल से पाइप लाइन बिछा रखी है। जिससे वह मोहल्ले के लोगों को भी पानी देता है। बच्ची भी उसके घर से पानी भरने जाती थी। मासूम ने पुलिस को बताया कि बीती 3 मार्च को वो पानी भरने शिक्षक के घर गई थी, जहां हैवान बने शिक्षक ने उसे पहली बार गंदी हरकत की हालांकि उस समय वह पूरी तरह कामयाब नहीं हो सका था। इसके बाद मासूम डर गई और उसके घर जाना बंद कर दिया। शिक्षक ने उसे समझाइश देने के साथ ही धमकी दी थी। इसके बाद वो दोबारा उसके घर पानी भरने जाने लगी। पीडि़ता का कहना है, कि बीती 9 सितंबर को आरोपी प्रैम सिंह ने उसके आते ही घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद बाथरुम एक कमरे में ले जाकर उसने डरा-धमकाकर उसके साथ रेप किया। ज्यादती करने के बाद आरोपी ने बच्ची को किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी की धमकी के कारण मासूम ने डर के कारण घर पहुंचने के बाद भी किसी को कुछ भी नहीं बताया। दुष्कर्म के बाद मासूम की तबीयत थोड़ी बिगड़ गई और वह गुमसुम रहने लगी। पीडि़त छात्रा को घटना के 16 दिन बाद जब गुप्तांग से ब्लीडिंग हुई तो परिवार वाले उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे। यहां पर मासूम ने बताया कि उसके साथ ज्यादती की गई थी। यहां पर चैक करने के बाद डॉक्टर ने बताया कि मासूम के साथ शारीरिक संबंध बनाए गए हैं, इसी वजह से ब्लीडिंग हो रही है। इसके बाद परिजनों ने जब बच्ची से पूछा तो उसने उसने बताया कि प्रेम सिंह ने उसके साथ ज्यादती की थी। इसके बाद परिजन तुरंत ही बच्ची को लेकर थाने पहुंचे ओर शिकायत दर्ज कराई। मासूम से रेप की शिकायत की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी तुरंत ही थाने पहुंच गए। पुलिस ने तत्काल ही दबिश देते हुए आरोपी शिक्षक प्रेम सिंह दांगी को दबोच लिया। पुलिसिया अंदाज मे की गई पूछताछ मे हैवान बने शिक्षक ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया। आरोपी तरावली के शासकीय स्कूल में शिक्षक है। पुलिस शुरुआती कार्यवाही के बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी मे है।

Please do not enter any spam link in the comment box.