
भोपाल। राजधानी के ईटखेड़ी थाना इलाके में मां को साथ रखने को लेकर दो भाईयों के परिवारों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान एक पक्ष के दो लोग चाकू लगने से घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के कंधे में फ्रेक्चर आया है। पुलिस ने एक पक्ष की ओर से हत्या के प्रयास तथा दूसरे की ओर से मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम परेवा खेड़ा में जीवन मीणा और सुरेश मीणा का परिवार रहता है, उनके माता पिता की जमीन थी, जिसका बंटवारा पिता ने पहले ही कर दिया था। ओर जमीन का एक हिस्सा उन्होने अपनी पत्नी यानी दोनों की मां के नाम रखा था। दोनों भाई अपने-अपने हिस्से की जमीन बेच चुके हैं। अब मां के नाम की जमीन बची है। इसी बात को लेकर जीवन और सरेश में मां को साथ रखने को लेकर विवाद है। दोनों का मानना है, कि मां के जिसके साथ रहेंगी, उनके हिससे की जमीन उसी को मिलेगी। इसी बात को लेकर बीती रात दोनों परिवारों के बीच विवाद शुरु हो गया। बढते विवाद मे सुरेश ने अपने बेटे योगेश मीणा और शुभम मीणा के साथ मिलकर जीवन मीणा के साथ जमकर मारपीट करते हुए उसे चाकू मार दिया। इस दोरान बचाव कर रहे उसके बेटे कुबैर को भी पीटते हुए आरोपियों ने उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया। विवाद के दौरान जीवन के साथियों ने सुरेश के पक्ष के एक व्यक्ति को डंडा मारा जिससे उसका कंधा फ्रेक्चर हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज करते हुए हत्या के प्रयास के मामले में सुरेश व उसके बेटों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।

Please do not enter any spam link in the comment box.