![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202110/images_5.jpg)
भोपाल, शिवराज सरकार के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमल नाथ को लेकर कांग्रेस नेता अरुण यादव को समझाइश देते हुए तंज कसा। उन्होंने कहा कि यादव ने कमल नाथ को बंटाई पर सीट दी है। मगर कमल नाथ और दिग्विजय सिंह ऐसे नेता हैं जिसका खेत बंटाई पर लेते हैं, उस पर कब्जा कर लेते हैं।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अरुण यादव को कहा शायद उन्होंने इतिहास से सबक नहीं लिया। यादव को सावधान करते हुए मिश्रा ने कहा इसलिए इस बार ध्यान रखें और खंडवा सीट के चुनाव पर पूरा ध्यान दें। अगर वहां ध्यान नहीं दिया तो ये लोग उस पर ही कब्जा कर लेंगे। वहीं, कांग्रेस के उपचुनाव की निष्पक्षता को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर मिश्रा ने कहा कि जब-जब इन्हें हार दिखाई देने लगती है तो इन्हें चुनाव आयोग व ईवीएम की याद आने लगती है। कांग्रेस 28 उपचुनाव जैसी स्थिति फिर बना रही है।
कांग्रेस का मौन देखना है तो कश्मीर पर दिख रहा
मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का मौन देखना है तो कश्मीर पर देखें। वहां आईडी देखकर मारा जा रहा है। मगर गांधी खानदान का एक भी शब्द उस पर नहीं आया। लखीमपुरखीरी पर प्रियंका का मौन राजनीतिक है।
Please do not enter any spam link in the comment box.