नई दिल्ली । मध्य जिला पुलिस की एएटीएस (वाहन चोरी निरोधक दस्ता) ने दिल्ली-एनसीआर में एक हजार से अधिक कारें चोरी करने के आरोपित को गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपित दीपक राणा यूपी के मेरठ जिले के जानी थानाक्षेत्र स्थित बेहरामपुर खास गांव का रहने वाला है और बीएससी पास है। पुलिस का दावा है कि आरोपित गत तीन सालों में 1000 से अधिक कारें चोरी कर यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और गोवा में बेच चुका है।
पुलिस के मुताबिक आरोपित तीन से चार मिनट में किसी भी तरह की कार का लाक आधुनिक उपकरणों की मदद से खोल कर चोरी कर लेता था। आरोपित के पास से अलग-अलग कारों के लाक को डी-कोड करने का साफ्टवेयर युक्त टैब, नकली चाभियां, अन्य उपकरण व पांच चोरी की कारें बरामद की गई हैं। मध्य जिले की उपायुक्त श्वेता चौहान ने बताया कि एएटीएस की टीम वाहन चोरों पर नजर रख रही थी। जांच में पाया गया कि चोरी करने से पहले आरोपित टैब में मौजूद साफ्टवेयर की मदद से लाक खोलता था। टीम ने उसे शिमला से उस समय दबोचा जब वह पत्नी के साथ घूमने गया हुआ था।
वहीं, सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने एक फैक्ट्री कर्मी के साथ चाकू के बल पर लूटपाट करने के मामले में मुख्य आरोपित व उसके तीन नाबालिग साथियों को पकड़ा है। आरोपित पीड़ित को चाकू दिखाकर मोबाइल और नकदी लूट कर फरार हो गए थे। मुख्य आरोपित दानिश अली पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार मूल रूप से बुलंदशहर के अभिषेक इंद्रलोक इलाके में एक फैक्ट्री में काम करते हैं। वह 27 सितंबर की शाम घर जा रहे थे। इस दौरान चार बदमाशों ने उन्हें चाकू दिखाकर मोबाइल पर्स आदि लूट लिया था।
मामले में एसएचओ शीश पाल के नेतृत्व में एसआइ प्रवीण की टीम ने जखीरा इलाके से दानिश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में बताया कि उसने तीन नाबालिगों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों नाबालिगों को भी पकड़ लिया। फिलहाल, पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों से लूटपाट के कई और खुलासे हो सकते हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.