श्रम शक्ति महिला सेवा संस्थान सागर द्वारा स्वास्थ्य संबंधित जानकारी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गढी मै दी गई
By- Editor Abhishek Malviya 7477071513
गढ़ी।शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गढी में श्रम शक्ति महिला सेवा संस्थान सागर के द्वारा कोविड-19 से बचाव एवं स्वास्थ्य संबंधित जानकारी छात्रों को दी गई। संस्था के डायरेक्टर रेखा राजपूत ने बताया कि कोविड-19 की लहर में कोरोनावायरस से बहुत से व्यक्ति हताश हुए तथा कोविड-19 वॉलिंटियर ने बहुत समाज सेवा कर सहयोग प्रदान किया तथा समाजसेवी संस्थाओं ने अपना सहयोग प्रदान किया तथा बाहर गए मजदूरों को उनके मुकाम स्थान पर पहुंचाया गया तथा उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई तथा कोरोनावायरस यह बीमारी से बचाव के उपाय बताए गए। तथा कोरोना से बचाव में एक दूसरे की दूरी माक्स सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जावे जिससे बीमारी पर अंकुश लगाया जा सके। भारत सरकार की और से पूरे देश में वैक्सिंग लगाई जावे जिससे बीमारियों पर अंकुश लगाया जा सके महाअभियान चलाकर वैक्सीन एवं कोविडशिल्ड निशुल्क केंद्रों पर लगाई जा रही है
इसी के साथ स्वास्थ संबंधित जानकारी की निबंध प्रतियोगिता संस्था द्वारा हाई सेकेंडरी स्कूल गढ़ी में रखी गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने भाग लिया प्रथम द्वितीय तृतीय आए छात्रों को पुरस्कार एवं शिल्ड प्रदान की गई वहीं पर उपस्थित , प्राचार्य भगवान सिंह खंगार , श्री नरेश विश्वकर्मा जी, श्रीमती संगीता दुबे शिक्षिका, श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव शिक्षिका, श्री सुखदेव शर्मा शिक्षक, वलबीर दांगी शिक्षक समस्ते स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.