भोपाल। राजधानी के ईटखेड़ी थाना इलाके में स्थित इस्लाम नगर में 23 साल की युवती के साथ गैगरेप की घटना सामने आई है। बताया गया है कि पीडीता घरों में झाड़ू-पोछा करने का काम करती है, ओर वो काफी समय से एक सस्ता प्लॉट खरीदने की तलाश में थी। एक आरोपी युवक ने उसे कम दाम में प्लॉट दिलाने का झांसा देते हुए मिलने बुलाया। यहां उसके तीन अन्य साथी पहले से मौजूद थे। युवती के पहुंचते ही चारो आरोपियो ने बारी-बारी से पीडि़ता के साथ ज्यादती की। सामुहिक दुष्कर्म के बाद में आरोपी पीडीता को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। बाद मे पीडि़ता ने घर पहुंचने के बाद मामले की जानकारी परिजनों को दी ओर उनके साथ थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज करा दिया। गैंग रेप की घटना से थाना पुलिस पुलिस मे हंडकप मच गया ओर पुलिस ने तत्काल ही कार्यवाही करते हुए चार युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत मे बताया कि वो ईंटखेड़ी थाना इलाके में रहती है, उसके पिता विकलांग हैं, जिसके कारण वो घर का खर्चा चलाने के लिये घरों में झाढ़ू-पौंछा करने का काम करती है। बीते कुछ दिनों से वो एक सस्ता प्लॉट खरीदने की कोशिश कर रही थी। कीरब 15 दिन पहले एक व्यक्ति ने उसे बताया कि याकूब नाम का व्यक्ति जो कि एमपी ऑनलाइन का काम करता है, वह प्लॉट खरीदने में मदद कर सकता है। इसके बाद बीती शाम करीब साढ़े पांच बजे युवती याकूब से मिलने के लिए उसके आफिस गई थी। यहॉ याकूब ने युवती से कहा कि उसके पास कई सस्ते प्लांटों की जानकारी है, ओर वो उसे उसके बजट के मुताबिक प्लॉट दिला देगा ओर पैसों की मदद भी कर देगा। युवती को जब उस पर भरोसा हो गया तो याकूब ने कहा कि इस्लाम नगर में कुछ प्लॉट हैं, जिन्हें देखने चलते है। युवती तैयार हो गई तो याकूब ने अपने दफ्तर मे काम करने वाले अबरार, अबरार के साले मुजफ्फर ओर शारिक नाम के युवक को साथ मे लिया ओर सभी लोग बाइक से इस्लाम नगर निकल गए। जब तक वो लोग यहां पर पहुंचे तब तक रात हो चुकी थी। आरोप है कि प्लॉट दिखाने के बजाए याकूब ओर उसके साथी युवती को लेकर एक सुनसान स्थान पर पहुंचे ओर चारों ने बारी-बारी से युवती के साथ बलात्कार किया। ज्यादती के बाद वे युवती को मौके पर ही छोड़कर चले गए। यहां से युवती जैसै तैसै अपने घर पहुंची  ओर पिता को लेकर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी।