पूर्व जिला अध्यक्ष से अभद्रता करना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा
उप निरीक्षक, हवलदार समेत आरक्षक हुए बर्खास्त
दैनिक सांची एक्सप्रेस अभिषेक मालवीय 7477071513
रायसेन/बाड़ी निवासी भाजपा नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी के साथ अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी 8 सितंबर की रात हुई उक्त घटनाक्रमाक के बाद मामले की विभागीय जांच की जा रही थी जिसमें गुरुवार शाम को पुलिस हेडक्वार्टर से यह सजा सुनाई गई शुक्रवार को जिला पुलिस को तीन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किए जाने के आदेश मिले इससे पहले तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था
भाजपा नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी के साथ 8 सितंबर की रात को बाड़ी थाने के एस.आई केशव शर्मा, प्रधान आरक्षक सुरेश शर्मा, और आरक्षक के.डी अंसारी ने अभद्रता की थी उन्हें घर के बाहर से पकड़कर थाने ले आए जहां मारपीट भी की गई थी उस रात सुरेंद्र तिवारी बाड़ी नगर मैं सुंदरकांड पाठ में शामिल होकर अपने घर वापस जा रहे थे तभी राउंड पर निकले पुलिसकर्मी उनके साथ अभद्रता करते हुए उन्हें थाने ले गए
इनका कहना है-
बाड़ी के भाजपा नेता से अभद्रता के मामले में जांच के बाद तीनों पुलिस कर्मियों को सेवा से पृथक करने के आदेश मिले हैं
एडिशनल एसपी अमृत मीणा रायसेन
Please do not enter any spam link in the comment box.