मुंबई| कंगना रनौत बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हैं। अक्सर वो अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कई बार कंगना को उनके फैंस ट्रोल भी कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को उस वक्त हुआ जब कंगना रनौत एयरपोर्ट पर पहुंची और पैपराजी को फोटो पोज देने लगीं एवं इसके बाद एयरपोर्ट के भीतर प्रवेश कर गईं। लेकिन, इस दौरान कंगना रनौत ने मास्क नहीं पहन रखा था। यह घटना मुंबई एयरपोर्ट की है। जहां टर्मिनल पर साफ तौर पर एक बोर्ड पर 'नो मास्क, नो एंट्री' लिखा हुआ था। लेकिन कंगना ने मास्क के नियम का उल्लंघन किया और टर्मिनल के अंदर चली गईं। जब उनके प्रशंसकों का ध्यान इस तरह गया, तो उन्होंने कंगना रनौत को ट्रोल किया और उसने पूछा कि क्या सेलेब्स के लिए अलग नहीं हैं?गौरतलब है कि कंगना रनौत की हाल ही में फिल्म थलाइवी आई है। उनकी यह फिल्म तमिलनाडु की छह बार मुख्यमंत्री रह चुकीं जे जयललिता की बायोपिक है। जयललिता ने अभिनेत्री से लेकर सूबे की मुख्यमंत्री तक का सफर तय किया था। इस फिल्म में उनके इसी सफर को दिखाया गया है। कंगना के फैंस उनकी इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं और उनके द्वारा निभाया गया जयललिता के किरदार की भी प्रशंसा कर रहे हैं।कंगना रनौत को कोरोना हो चुका है और कुछ ही दिनों में वो ठीक भी हो गईं थीं। उसके बाद भी मास्क के नियम का उल्लंघन करने पर फैंस उनसे नाराज हैं और पैपराजी द्वारा शेयर की गई वीडियो पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फैंस इसे कंगना रनौत की लापरवाही बता रहे हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.