पंजाब | मुफ्त बिजली के वादे के बाद अब अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों के लिए बड़ी घोषणा की। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अपने मिशन पंजाब को आगे बढ़ाया। अपने दो दिवसीय पंजाब दौरे के दौरान गुरुवार को केजरीवाल ने लुधियाना में पंजाब के लोगों को छह गारंटी दी। केजरीवाल ने घोषणा की पंजाब में सभी को मुफ्त इलाज मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने गारंटी दी कि
- सारी दवाइयां और सभी टेस्ट समेत इलाज मुफ्त किया जाएगा।
- हर व्यति को हेल्थ कार्ड देंगे जिसमें उसकी हर जानकरी दर्ज होगी।
- 16000 मोहला क्लिनिक खोले जाएंगे। हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक होगा।
- सरकारी अस्पताल को ठीक किया जायगा। बड़े स्तर पर नए अस्पताल खोले जाएंगे
- किसी का रोड एक्सीडेंट होने पर पूरा इलाज सरकार करवाएगी।
इससे पहले केजरीवाल ने पंजाब के सेहत सुविधाओं पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पंजाब में सरकारी हॉस्पिटल में इलाज नहीं और निजी में लूट होती है। दिल्ली में हमने 7 साल पहले सरकार शुरू की तो बुरा हाल था। वहीं केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार आने पर हर शहर में प्रेस क्लब बनाए जाएंगे।
सीएम चेहरे पर बोले केजरी-समय आने पर बताएंगे
सीएम चेहरे पर केजरीवाल ने कहा कि समय आने पर इसका खुलासा किया जाएगा। भगवंत मान को अपना छोटा भाई बताते हुए उन्होंने उनकी नाराजगी की खबरों को गलत बताया। वहीं उन्होंने फिर से चन्नी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने दागी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की। वहीं बेरोजगारी के मुद्दे पर केजरीवाल ने साफ कहा कि दिल्ली में बेरोजगारी खत्म हो गई, ऐसा कहना गलत है। हमने कोरोना के बाद एप के माध्यम से 10 लाख नौकरी दी। नवजोत सिद्धू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये काल्पनिक सवाल है।
Please do not enter any spam link in the comment box.