पंजाब| ममदोट थाना परिसर में बने क्वार्टर में सर्विस पिस्तौल से गोली चलने से एएसआई जतिंदर सिंह की मौत हो गई। गोली सिर में माथे के पास बाईं ओर लगी है। घटनास्थल पर जतिंदर का खून से लथपथ शव फर्श पर पड़ा था।पुलिस को उसकी सर्विस पिस्तौल टेबल पर मिली है। खून टेबल वाली कुर्सी से बहता हुआ कमरे के दरवाजे तक पहुंच गया था। पुलिस के अनुसार यह वारदात शुक्रवार रात करीब सवा दस बजे हुई। इसकी सूचना मिलते ही वारदातस्थल पर डीएसपी आजाद दविंदर सिंह पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। डीएसपी का कहना है कि इस मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।फिंगर एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई है, जो कमरे में पड़े हर सामान की जांच करेगी। मिली जानकारी के अनुसार एएसआई जतिंदर सिंह निवासी गांव सियाला थाना सदर, जिला फिरोजपुर की रात की ड्यूटी थी। ड्यूटी खत्म होते ही एएसआई अपने कमरे में आराम करने गया था।रात सवा दस बजे के करीब कमरे से गोली चलने की आवाज थाना में मौजूद मुलाजिमों को सुनाई दी। मुलाजिम कमरे की ओर दौड़े तो देखा कि जतिंदर खून से लथपथ फर्श कर गिरा पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच देखा कि जतिंदर के सिर में माथे के बाईं तरफ गोली लगी है।
Please do not enter any spam link in the comment box.