![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202106/rape.jpg)
कानपुर । पड़ोसी जिले उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र के एक गांव से देवर के साथ रसूलाबाद क्षेत्र स्थित अपनी ससुराल आ रही एक महिला को 22 सितंबर की शाम तिश्ती पशु अस्पताल के पास तमंचे के बल पर रोककर दबंगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके साथ ही उसके आभूषण भी छीन लिए। एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की है।
प्राप्त विवरण के मुताबिक बांगरमऊ, उन्नाव जिले के एक गांव की रहने वाली महिला 22 सितंबर की रात में अपने देवर के साथ रसूलाबाद क्षेत्र में स्थित अपनी ससुराल आ रहा थी। रास्ते में तिश्ती के पास दो बाइक से आए पांच बदमाशों ने ओवरटेक कर रोकने के बाद तमंचे के बल पर महिला के सोने चांदी के आभूषण छीन लिए। इसके बाद उसके देवर को बदमाश तमंचा लगाकर एकांत में ले गए, जबकि तीन बदमाशों ने पास में स्थित पशु अस्पताल में महिला को ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद बदमाश वहां से बाइक लेकर चले गए।
रोशनी में एक बाइक का नंबर देवर ने नोट कर लिया। इसके बाद बाइक का नंबर बताकर पुलिस को घटना की सूचना दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर गहदेवा के सतेन्द्र यादव व खेड़ा कुर्सी निवासी प्रदुम्न सिंह व उसके साथियों पर तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने तथा आभूषण लूटने का आरोप लगा कार्रवाई की गुहार लगाई। मामले में एसपी के आदेश पर रसूलाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन व आरेापितों की तलाश शुरू की है।
Please do not enter any spam link in the comment box.