भाेपाल । राजधानी की जिला अदालत में मंगलवार सुबह से गहमागहमी बढ़ गई है। जिला बार एसाेसिएशन के प्रतिष्ठित चुनाव के लिए सुबह से मतगणना शुरू । सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच मत की छंटाई का सिलसिला जारी है। साेमवार काे इस दाे वर्षीय चुनाव के लिए मतदान हुआ था। तीन हजार से अधिक वकील में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।मौके पर सभी प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकाें के साथ मौजूद हैं। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए दोपहर डेढ़ बजे तक एक हजार मतों की गिनती हुइ। इसमें पीसी कोठारी को 427, राजेश व्यास को 332, ज्ञान नारायण तिवारी को 191, सुनील मिश्रा को 34 और एसएम सलमान को आठ वोट मिले।
जिला बार एसाेसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए राजेश व्यास, पीसी कोठारी, ज्ञान नारायण तिवारी, एसएम सलमान और सुनील मिश्रा मैदान में हैं। इनमें राजेश व्यास, पीसी कोठारी और ज्ञान नारायण तिवारी के बीच त्रिकोणीय संघर्ष होने की संभावना है। जिला बार एसोसिएशन में उपाध्यक्ष पद के लिए एबी खान, सुहाग सिंह सोलंकी, इंदू अवस्थी, अमिता अवस्थी, राजेश शर्मा, मनोहर पाठक एवं संजय श्रीवास्तव मौदान में हैं। सचिव पद के लिए तीन उम्मीदवार सुशील श्रीवास्तव उर्फ नन्नी, सुरेश मालवीय और सुनील सिम्हल है। सहसचिव पद के लिए प्रतीक जैन , अब्दाल हुसैन एवं शशी जोशी सहित छह उम्मीदवार है। इसी तरह कोषाध्यक्ष पद पर हरिवल्लभ शर्मा , मलखान ठाकुर और शुभम मीणा तथा पुस्तकालय पद पर पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। महिला एवं पुरुष कार्यकारिणी सदस्यों के 24 पदों के लिए 58 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.