रायपुर | राजधानी समेत प्रदेश के कुछ इलाकों में सोमवार की सुबह से ही बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र तेलंगाना और उसके आसपास स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। इसके प्रभाव से सोमवार यानी 18 अक्टूबर को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना है।
प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। कई इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी है। गौरतलब है कि प्रदेश में मानसून विदा ले चुका है और अब चक्रवात के असर से लगातार बारिश हो रही है।

Please do not enter any spam link in the comment box.