
Himachal: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) के साथ रोहतांग दर्रे सहित आसपास की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. इस वजह से ठंड भी बढ़ गयी है. वहीं, मौसम विभाग शिमला ने राज्य में 19 अक्टूबर तक मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है.
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) होने के साथ विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे ( Rohtang Pass) सहित आसपास की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी (Snowfall) का दौर शुरू हो गया है. इस वजह से ठंड भी बढ़ गयी है.
हिमाचल प्रदेश में रविवार को रोहतांग दर्रे में एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है, तो इस दौरान बारालाचा, कुंजुम पास, मनाली, लाहौल-स्पीति, धौलाधार और चंबा की ऊंची चोटियों के अलावा मणिमहेश में भी बर्फबारी देखने को मिली.

Please do not enter any spam link in the comment box.