
नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार की नीतियों और दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी समेत विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कामों से प्रभावित होकर लगातार अलग-अलग पार्टियों से लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में बसपा से चौधरी बलराज, भाजपा से सुभाष मग्गो और कांग्रेस से मनीष शौकीन व डॉ. मीता सचदेवा के साथ अन्य सैकड़ों साथी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। पंकज गुप्ता और जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि ने टोपी और पटका पहनाकर सभी गणमान्य लोगों का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान आजादपुर मंडी से आम आदमी पार्टी सदस्य आदिल खान भी मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया।

Please do not enter any spam link in the comment box.