![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202110/02dcf2c0-73da-4b48-a307-6e2b14ed8ea0.jpg)
भोपाल म.प्र. अशासकीय नर्सिंग संचालक संगठन के बैनर तले प्रदेश भर से नर्सिंग कॉलेज संचालक होटल पलास भोपाल में नर्सिंग छात्रों की समस्याओं के हल के लिए इकट्ठा हुए एवं बैठक करके निर्णय लिया कि शासन एवं प्रशासन को नर्सिंग विद्यार्थियों की समस्याओ से अवगत कराएंगे ।
छात्रहित मे संगठन की मांग यह है -
1) म.प्र.मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर के द्वारा सत्र 2019-20 एवं 2020-21 की मुख्य परीक्षा नही ली गकयी है जिससे इनके सत्र 2 वर्ष लेट हो गए है इन्हें जनरल प्रमोशन दिया जाकर इनका सत्र समय पर किया जाए ।
2) सत्र 2020-21 के प्रवेश डाटा MPTAAS पर नही डालने की वजह से इन बच्चो के छात्रवृति के आवेदन नही किये जा सके है इसे जल्द से जल्द किया जाए ।
3) GNM का सत्र 2020-21 के लिए फीस स्ट्रक्चर तय किया जाए एवं ट्यूशन फीस एवं क्लीनिकल फीस नियमुनासर की जाए ताकि बच्चो को छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके ।
इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष डॉ अभय पांडे, उपाध्यक्ष नवीन सैनी, सचिव डॉ आशीष चौहान, प्रवक्ता अवधेश दवे, कोषाध्यक्ष सुनील पंड्या, मीडिया प्रभारी रवि भदोरिया ने प्रदेश में नर्सिंग शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए अपने अपने विचार रखे एवं बड़ी संख्या में नर्सिंग संस्था संचालक डॉ मुकेशगिरी गोस्वामी, ओमगिरी गोस्वामी, आवेश कुरेशी, कुलदीप पटेल, प्रदीप सेन, प्रबोध त्रिपाठी, डॉ प्रमेन्द्र पुरोहित, अल्पित गांधी, चंचल सेन, गोकुल आर्य, करण इत्यादि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के पश्चात समस्त संस्था संचालको ने नर्सिंग कौंसिल जकार नवीन रजिस्ट्रार सुनीता शिजू को पुष्पगुच्छ देकर अभिवादन करते हुए निवेदन किया कि रजिस्ट्रार होने के साथ ही आप नर्सिंग में तकनीकी रूप से दक्ष है इसलिए संगठन आपसे अपेक्षा करता है है विधार्थियो के बेहतरी के लिए आप शासन एवं प्रशासन को बेहतर योजनात्मक कार्ययोजना एवं विकल्प उपलब्ध करवाए एवं बच्चो के हित के लिए कार्य करे।
Please do not enter any spam link in the comment box.