वजीरगंज। गया के वजीरगंज प्रखंड में पंचायत आम चुनाव पांचवें चरण में 24 अक्टूबर को होना है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई तथा आज से नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे जो 6 अक्टूबर तक चलेगा। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रवि शंकर कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव के इच्छुक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र आज (30 सितंबर) से 6 अक्टूबर तक दाखिल कर सकेंगे। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रखंड कार्यालय परिसर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं पंच सदस्यों के नामांकन पत्र लिए जाएंगे तथा जिला परिषद सदस्यों के लिए गया सदर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन होगा।
पूरे प्रखंड के कुल 17 पंचायतों में जिला परिषद सहित कुल 553 पदों के लिए चुनाव होना है, जिनमें जिला परिषद के 3 मुखिया के 17 सरपंच के 17 पंचायत समिति सदस्य के 25 वार्ड सदस्य के 244 तथा पंच सदस्य के 244 पद शामिल हैं। बीडीओ ने आगे बताया कि कोई भी व्यक्ति (महिला पुरुष) पंचायत चुनाव लड़ने के योग्य हैं जिनकी उम्र 7 अक्टूबर 2021 को (समीक्षा के पहले दिन) 21 वर्ष पूरा हो रहा हो तथा मतदाता सूची में नाम अंकित हो बशर्ते कि वह व्यक्ति सरकारी सेवा में या किसी न्यायालय द्वारा सजायाफ्ता नहीं हो। नामांकन के लिए इच्छुक उम्मीदवार विहित प्रपत्र के साथ स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। किसी भी स्थिति में किसी भी उम्मीदवार का नामांकन पत्र डाक या उनके प्रतिनिधि द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा। यहां तक कि यदि कोई उम्मीदवार अपना नामांकन ऑनलाइन करवाते हैं, तब भी उसकी प्राप्ति रसीद एवं सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेज की मूल प्रति स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा अन्यथा उनका नामांकन वैध नहीं माना जाएगा।
मुखिया, सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य पद पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नामांकन शुल्क ₹1000 तथा आरक्षित कोटि के उम्मीदवार अनुसूचित जाति/जनजाति, महिला एवं पिछड़ा वर्ग के लिए ₹500 नामांकन शुल्क निर्धारित है। इसी प्रकार वार्ड सदस्य एवं पंच सदस्य सामान्य वर्ग का नामांकन शुल्क ₹250 एवं आरक्षित कोटि के उम्मीदवार के लिए ₹125 निर्धारित है, जिसका एनआर नामांकन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। आरक्षित कोटि में पिछड़ा वर्ग का तात्पर्य अति पिछड़ा से है। नामांकन कराने के लिए आने वाले उम्मीदवारों की विशेष सुविधा के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत वार अलग-अलग भवनों में अलग-अलग पदों के लिए कई काउंटर बनाए गए हैं।
मुखिया पद के नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय कक्ष, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए अंचल कार्यालय कक्ष, सरपंच एवं पांच सदस्य पद के लिए मनरेगा भवन तथा वार्ड सदस्य पद के लिए ट्राईसम भवन में पंचायत वार अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं जिस पर उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन के लिए प्रखंड मुख्यालय परिसर में उम्मीदवार अपने प्रस्तावक के साथ उपस्थित होंगे। इसके अलावा इनके साथ और कोई भी समूह उनके साथ परिसर में प्रवेश नहीं करेंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.