इंदौर । शहर में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर थमने के बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बादल नहीं होने से दिन में तेज धूप निकल रही है। इस वजह से ही रात में भी गर्मी व उमस का एहसास हो रहा है।
मंगलवार रात अक्टूबर माह की सबसे गर्म रात रही। बुधवार सुबह शहर में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 23.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 32.4 डिग्री दर्ज किया गया। वातावरण में आद्रता कम होने और रात में बादल छाए रहने के कारण के अब गर्मी का असर थोड़ा तेज हुआ है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बादल छाए रहने का दिन में सूरज की गर्मी कारण धरती को जो ऊष्मा मिली वह वायुमंडल बादल होने के कारण वापस नहीं जा सकी। इस वजह से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली।
दिनभर गर्मी और उमस के बाद मंगलवार रात में पूर्वी क्षेत्र के कुछ इलाकों में हलकी बारिश हुई। पलासिया, साकेत नगर और श्रीनगर के साथ पश्चिम क्षेत्र के राजेन्द्र नगर, अन्नपूर्णा क्षेत्रों में 10-15 मिनट तक बारिश हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक राजस्थान से मानसून की विदाई की घोषणा बुधवार शाम तक होने की संभावना है। ऐसे में इंदौर सहित मध्य प्रदेश के इलाकों से 12 से 15 अक्टूबर के बीच मानसून की विदाई घोषित की जाएगी। मौसम विभाग मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगले चार-पांच दिनों तक इंदौर में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा दिन में रात के तापमान बड़े रहेंगे तो वही दिन में तापमान में कमी भी दिखाई देगी।

Please do not enter any spam link in the comment box.