नई दिल्लीl करण मेहरा के खिलाफ पत्नी निशा रावल ने घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया थाl अब उन्हें कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई हैl इस बारे में बताते हुए करण मेहरा ने खुशी व्यक्त की और कहा, 'अग्रिम जमानत के चलते अब निशा ने मेरे और परिवार के खिलाफ जो गलत केस दायर किया हैl इससे हमें कोई सीधे गिरफ्तार नहीं कर पाएगाl' करण मेहरा ने यह भी कहा कि वह अब लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैl दरअसल करण मेहरा के खिलाफ पत्नी निशा रावल ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया थाlकरण मेहरा ने यह भी कहा, 'परिवार को अग्रिम जमानत मिलना बड़ी राहत की बात हैl हमारे खिलाफ जो गलत आरोप लगाए गए हैं, हम उसके खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रहे हैंl' 31 मई को करण मेहरा की पत्नी निशा रावल ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर केस दर्ज करवाया थाl निशा रावल ने करण मेहरा पर आरोप लगाया कि उन्होंने 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि उनके बैंक अकाउंट से निकाली हैl करण मेहरा को गिरफ्तार किया गया थाl हालांकि बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थीl
Please do not enter any spam link in the comment box.