इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की शुरुआत के दौरान इंदौर का उल्लेख करते हुए यहां कि स्वच्छता की तारीफ की।स्वच्छता मिशन 2.0 में इंदौर में सफाई को लेकर जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि जो लोग इंदौर से जुड़े हैं या जो लोग इस कार्यक्रम को देख रहे हैं, वह लोग इंदौर को अच्छी तरह जानते हैं। इंदौर को आज देश के साथ ही विश्व में उसे अपनी सफाई के लिए जानते हैं। इंदौर स्वच्छता में नंबर वन शहर है। यहां के लोगों ने यह तमगा समग्र प्रयासों से हासिल किया है। सभी लोग और शहर इंदौर का अनुसरण करते हुए अपने शहर और देश को स्वच्छ बना सकते हैं। गौरतलब है कि इंदौर स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार चार बार नंबर वन रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश का भी उल्लेख किया, उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडरों को सबसे ज्यादा लोन केवल मध्य प्रदेश में दिया गया है। मैं सभी प्रदेशों से आग्रह करता हूं कि वह भी आगे आए और इस योजना को बढाए। इन लोगों की स्थिति सुधारने के लिए भी सभी प्रदेशों में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो। इससे इन स्ट्रीट वेंडरों की स्थिति में भी सुधार आएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की इंदौर कि स्वच्छता की तारीफ
शनिवार, अक्टूबर 02, 2021
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.