![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202110/jai.jpg)
भोपाल । जोबट उपचुनाव में कांग्रेस कल से क्षेत्र में बड़े नेताओं के दौरे शुरू कर आमसभा करवा रही है। शुक्रवार को जयवर्धन सिंह क्षेत्र के जोबट, खट्टाली, आंबुआ और कट्ठीवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल के लिए प्रचार करने पहुंच रहे हैं। आने वाले दिनों में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मप्र प्रभारी मुकुल वासनिक और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भी पहुंचने की सूचना है। दोनों पार्टियों के लिए जोबट सीट बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। दोनों ही पार्टी इस सीट को अपनी झोली में लाने के लिए जोर-आजमाइश में लगी हैं।
भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी कमर कस ली है। कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल के पक्ष में प्रचार के लिए कल विधायक जयवर्धनसिंह जोबट क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वे जोबट, खट्टाली, आंबुआ और कट्ठीवाड़ा में आमसभा के साथ ही जनसंपर्क करेंगे। 23 को क्षेत्र में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मप्र प्रभारी मुकुल वासनिक के पहुंचने की सूचना है। वे जोबट में आमसभा लेंगे। 25 को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) और उदयगढ़ में आमसभा लेने पहुंचेंगे।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.