भोपाल। प्रदेश की खंडवा संसदीय सीट सहित पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव मे कुछ ही दिन शेष बचे है। आगामी 30 अटूबर को इन क्षेत्रों में होने वाले मतदान के दौरान शातिं बनाये ओर किसी भी तरह की गडबडी को रोकने के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 50 कंपनियां तैनात की जायेगी। जानकारी के अनुसार अभी तक 17 कपंनियां आमद दे चुकी हैं, और 37 कंपनियां भी जल्द ही आने वाली है। इसके साथ ही प्रदेश के सुरक्षा बल और होमगार्ड को भी यहॉ तैनात किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग चारों इन क्षेत्रो में तैयारियों की समीक्षा और सुरक्षा के इंतजाम में जुटा है। गौरतलब है कि इस बार मतदान के समय के आखिर के एक घंटे में ऐसे मतदाताओं को वोटिंग करने का मौका मिलेगा, जो 80 साल से अधिक आयु के ओर कोरोना संक्रमित या संदिग्ध हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों का कहना है, कि उपचुनाव के लिए 2, 910 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेगे, ओर 24 हजार कर्मचारी मतदान केंद्रों पर तैनात होंगे। मतदान के दिन कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 50 कंपनियां तैनात की जा रही हैं। इसके अलावा राज्य के सशस्त्र बल , जिला पुलिस बल के साथ और होमगार्ड भी तैनात किए जा रहे हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान क्षेत्रो पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल मौजूद रहेगा।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.