लुधिायना | में एटीएम मशीन के साथ छेड़खानी करके बैंकों को करोड़ों रुपये का चूना लगा चुके गिरोह के 5 सदस्यों को थाना जमालपुर की रामगढ़ चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि उनके तीन सदस्यों की तलाश में दबिश दी जा रही है। उनके कब्जे से 41 एटीएम कार्ड, उनके आधार व वोटर कार्ड, एक इनोवा तथा एक वरना कार बरामद हुई। उनके खिलाफ केस दर्ज करके शुक्रवार उन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां से दो दिन का रिमांड हासिल करके कड़ी पूछताछ की जा रही है।
चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह सैनी ने बताया कि आरोपितों की पहचान भामियां कलां निवासी नवीन कुमार, राकेश कालिया, टिब्बा रोड निवासी सुरिंदर बांसल, जस्सियां रोड निवासी अजय कुमार तथा मोती नगर निवासी रौकी के रूप में हुई। जबकि ताजपुर रोड निवासी राकेश कुमार, दुगरी निवासी हेमंत सचदेवा तथा मोहाली के डेरा बस्सी निवासी परमजीत सिंह की पुलिस को तलाश है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गिरोह के सदस्य पंजाब के विभिन्न जिलों के अलावा दूसरे राज्यों में एटीएम मशीनों से पैसे निकलवाते समय छेड़खानी करते हैं।
मशीन से पैसे हासिल करने के बाद वो बैंक को झूठी सूचना देते हैं कि उनके पैसे नहीं निकले। गिरोह के सदस्य पिछले 11 साल में विभिन्न बैंकों को करोड़ाें रुपये का चूना लगा चुके हैं। आज भी वो लोग किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में है। सूचना के आधार पर पुरानी ईश्वर कालोनी चौकी के सामने 100 फुटा रोड पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे की जा रही पूछताछ में अहम खुलासे होने की संभावना है।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.