
धार MP के धार में ईद मिलाद-उन-नबी के पर्व पर बवाल हो गया है। प्रतिबंधित क्षेत्र से रैली निकालने के दौरान पुलिस ने चौराहे पर रोकने की कोशिश की तो समाजजनों ने बैरिकेड्स गिरा दिए। बैरिकेड्स फांदे युवाओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस के रोकने से गुस्साए समाजजनों ने चप्पल, जूते और पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। पुलिस ने पहले मामले को संभालने की कोशिश की, लेकिन उप्रदव बढ़ा तो लाठियाें से खदेड़ा।
मंगलवार सुबह पींजरवाड़ी क्षेत्र में अचानक से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जुलूस के रूप में समाजजन जब पींजरवाड़ी चौराहे से गुजर रहे थे, तो जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने बेरिकेड्स हटा कर प्रवेश निषेध वाले क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस बल ने इन लोगों को खदेड़ा भी है। पुलिस बल ने हालात पर तुरंत ही काबू पा लिया। इधर, सूचना पर एडीएम सलोनी सिडाना व एडीशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार मौके पर पहुंचे, हालांकि बड़ी संख्या के रूप में मुस्लिम समाज के लोग जुलूस के रूप में आगे बढ़ गए।

Please do not enter any spam link in the comment box.