
ग्वालियर. कांग्रेस छोड़ भाजपा (BJP) में जाने के बाद से ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) कांग्रेस (Congress) की आलोचना का केंद्र रहे हैं. लेकिन गुरुवार को कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने केंद्रीयमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की शान में जमकर कसीदे पढ़े. जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ के मंच पर कांग्रेस विधायक सिकरवार ने सिंधिया को श्रीमंत, महाराज कहते हुए विकास पुरुष बताया. सिकरवार ने कहा महाराज आप ग्वालियर का विकास करेंगे मैं आपके साथ हूं.ज्योतिरादित्य के भाजपा में जाने के बाद से ही कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. कांग्रेस सिंधिया को पार्टी से दगा करने वाला, गद्दार जैसे शब्दों को इस्तेमाल कर कोसती रही है. लेकिन गुरुवार को कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने सिंधिया की जमकर तारीफ की. जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ के मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम BJP नेता मौजूद थे. क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार भी अतिथि के रूप में बुलाए गए थे.
विज्ञापन
भाजपाई हैरान
मंच पर कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने उद्बोधन दिया तो, भाजपाई हैरान रह गए. सतीश ने कहा- हमारे लाड़ले महाराज सिंधिया जी. आपके पूर्वजों ने ग्वालियर को बसाया था, उस समय स्वर्णरेखा नदी बहती थी. आज नाला बन गए हैं. महाराज मुझे उम्मीद है आपके सहयोग से ग्वालियर का विकास होगा, महाराज ग्वालियर के विकास के लिए मैं आपके साथ हूं. मेरी इच्छा नहीं कि मेरा नाम शिला पट्टिका में लिखा जाए मेरी इच्छा है कि ग्वालियर का विकास हो.

Please do not enter any spam link in the comment box.