![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202007/bjp.jpg)
भोपाल । खंड़वा लोकसभा उपचुनाव के लिए टिकट को लेकर जारी खींचतान के बाद सोमवार को भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव बुरहानपुर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा - जल्द ही भाजपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जाएगी। उपचुनाव पर कुछ भी चर्चा करने की बात को वह हंसते हुए टालते रहे। कहा - हम तो प्रभारी हैं, हम कुछ नहीं बोलते, नेताओं को बोलने लगाते हैं। बुरहानपुर के इतिहास को लेकर उन्होंने आश्चर्य जताया कि यहां इतना सबकुछ है। उन्होंने कहा मुझे नहीं मालूम था कि यह मुमताज का शहर है।
लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है, लेकिन अभी तक दोनों ही पार्टी प्रत्याशी चयन नहीं कर पाई है। कांग्रेस से अरुण यादव ने चुनाव लडऩे से असमर्थता जता दी। वहीं, भाजपा में तीन, चार दावेदार होने से पार्टी निर्णय नहीं ले पा रही है। इसे लेकर प्रदेश प्रभारी ने बैठक में कार्यकर्ताओं से चर्चा की। प्रदेश प्रभारी राव ने यहां ग्राम, नगर, केंद्र पालक, संयोजक, मंडल अध्यक्ष, प्रभारी, जिला पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, निवर्तमान महापौर, निगम अध्यक्ष आदि से चर्चा की। इसके अलावा संगठन के जिला प्रभारी सहित अन्य से भी चर्चा की।
Please do not enter any spam link in the comment box.