भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा पर की गयी टिप्पणी को मर्यादाहीन और उनके मानसिक दिवालिएपन का प्रतीक बताया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ आयु से बूढ़े तो हो गए है लेकिन संस्कारों की दृष्टि से बड़े नहीं हो पाए। यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि कमलनाथ कभी महिलाओं को सजावट का सामान बताते हैं तो कभी मरे हुए लोगों से बातचीत का करतब दिखाते हैं। वर्तमान मध्यप्रदेश को 15 महीने तक बर्बाद करने का कारण यदि कोई है तो वह कमलनाथ हैं। लूट और भ्रष्टाचार में डूबे कमलनाथ की मीमांसा यदि हम करेंगे तो कमलनाथ को बहुत तकलीफ होगी।