
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा 15 अक्टूबर से चुनाव प्रचार पर रहेंगे। इस दौरान श्री शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ विजयादशमी पर्व पर 15 अक्टूबर को पृथ्वीपुर में विजय संकल्प ध्वज के रूप में पार्टी का ध्वज फहराएंगे। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा 16 एवं 17 अक्टूबर को बड़वाह तथा भीकनगांव के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान श्री शर्मा पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा 15 अक्टूबर पृथ्वीपुर में आकाश मैरिज गार्डन से कार्यकर्ताओं के साथ एक रैली के रूप में रवाना होंगे। रैली बस स्टैण्ड, अंबेडकर तिराहा, पुजरयाना मोहल्ला, साहू समाज मंदिर, लुकमान चौराहा होते हुए दोपहर 2.00 बजे वापस बस स्टैंड पहुंचेगी जहां प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा विजय संकल्प ध्वज फहराएंगे और नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे।
श्री शर्मा 16 अक्टूबर को खंडवा लोकसभा क्षेत्र के बड़वाह के प्रवास पर रहेंगे। श्री शर्मा प्रातः 11 बजे विवेकानंद विद्या विहार में युवा सम्मेलन एवं दोपहर 12 बजे ग्राम बफलगांव में आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे उमड़कर मार्केट में मुख्य चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करने के पश्चात् दोपहर 2.30 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे नावलघाटखेड़ी में सामाजिक संगठनों के प्रमुख धार्मिक मठ मंदिर आश्रम में संपर्क करेंगे। श्री शर्मा सायं 4 बजे चित्रमोड में आमसभा एवं सनावद नगर में सायं 5 बजे बूथ व पन्ना समिति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सायं 6.30 बजे ग्राम बडुद में जनसंपर्क, रात्रि 7 बजे समाज के गणमान्य नागरिक एवं की वोटर्स के साथ संवाद एवं रात्रि 8 बजे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा 17 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे बड़वाह से भीकनगांव पहुंचकर ग्राम अंजनगांव में आमसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष दोपहर 12 बजे आनंद श्री गार्डन में युवा सम्मेलन को संबोधित करने के पश्चात् दोपहर 1 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.30 बजे मारूगढ़ आश्रम में सामाजिक संगठनों के प्रमुख धार्मिक मठ मंदिर आश्रम में संपर्क करेंगे। दोपहर 3 बजे झिरन्या में बूथ व पन्ना समिति सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

Please do not enter any spam link in the comment box.