रायपुर ।खरोरा थाना इलाके के ग्राम भडारपुरी में बैंक मैनेजर से लूट हुई है। एक्सिस ग्रामीण लिमिटेड कंपनी के मैनेजर देवदत्त राजपूत बुधवार दोपहर करीब दो बजे चिखली गांव से पैसा वसूली कर लौट रहे थे। अचानक रास्ते में दो अज्ञात युवक पल्सर से आए। उन्होंने बिलासपुर निवासी देवदत्त को धक्का देकर गिरा दिया और इसके बाद बदमाशों ने देवदत्त पर चाकू से वार किया। बदमाश मौके का फायदा उठाकर उसके नगदी से भरे बैग के साथ ही टैब, मोबाइल और पर्स लूटकर फरार हो गए। रायपुर में हाल ही में एक महिला बैंक अधिकारी की चेन लूटने के मामले में भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। मामले की सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद भी अभी तक आरोपितों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस का मानना है कि इस वारदात में बाहरी गैंग गे बदमाशों का हाथ है।
रायपुर में चाकू से हमला कर बैंक मैनेजर को लूटा
शुक्रवार, अक्टूबर 01, 2021
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.