रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साथ ही आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने से अब धीरे-धीरे तापमान बढ़ने से दोपहर की तपिश भी बढ़ने लगी है। इस तपिश से लोगों को उमस और गर्मी से परेशान होते देखा जा सकता है। बात करें अगर रायपुर के मौसम की तो सोमवार को राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश भर में बिलासपुर सर्वाधिक गर्म रहा और यहां का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस रहा।मौसम विभाग का भी कहना है कि बुधवार छह अक्टूबर से उत्तर पश्चिम भारत के कुछ क्षेत्रों में मानसून की विदाई शुरू होने की प्रबल संभावना है। हालांकि प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में मंगलवार पांच अक्टूबर को हल्की बारिश के आसार है। दिन का तापमान बढ़ने की वजह से अब दोपहर की तपिश व उमस में थोड़ी बढ़ोतरी होने लगी है। मौसम में आए इस उतार चढ़ाव से लोगों की सेहत पर भी असर पड़ रहा है। मौसमी बीमारियों के मरीज अस्पतालों में देखने को मिल रहे है। सर्दी, जुकाम, सुस्ती, बुखार से पीड़ित मरीज अस्पतालों में पहुंच रहें हैं। वहीं बीते दिनों हुई बारिश से राज्य में खेती किसानी पर भी अनुकूल असर पड़ा है।
Please do not enter any spam link in the comment box.