रायपुर। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर रामकृष्ण केयर हास्पिटल द्वारा मैग्नेटो व अंबुजा माल में निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें करीब 300 से अधिक हृदय रोगियों की जांच कर स्वास्थ्य परामर्श दिए गए।मैग्नेटो माल में लगभग 100 लोगों के हृदय रोग की जांच की गई। अंबुजा माल में लगभग 150 लोगों ने शिविर का लाभ लिया। वर्तमान समय मे स्त्री व पुरुष दोनों में हृदय रोग व पोस्टकोविड हृदयघात की समस्या भी बढ़ी है। इधर, स्वास्थ्य जांच के दौरान लोगों ने आयोजन के लिए रामकृष्ण केयर हास्पिटल की पूरी टीम का आभार जताया। 
उन्होंने सब की ध्यानपूर्वक समस्याओं को सुना। मेडिकल हिस्ट्री देखने के बाद उचित सलाह भी मिली। मानव शरीर में हृदय की नियमित धड़कनों से ही उसका जीवन चलता है। बैलून की तरह नाज़ुक दिल की किसी भी बीमारी के लिए विशेष देखभाल व इलाज़ जरूरी है।