
भोपाल । कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने कांग्रेस के जी23 पर निशाना साधा है।अरुण ने ट्वीट कर राहुल और प्रियंका गांधी के बहाने विरोधियों को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि, जो लोग कहते हैं, गांधी परिवार को ही कांग्रेस का नेतृत्व क्यों करना चाहिए वह सब लोग आंखें खोल कर देख लें। अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा कि संघर्ष के वक्त राहुल और प्रियंका ही सबसे आगे रहते हैं। तीन दिन तक यूपी सरकार की कैद में प्रियंका गांधी रही यह उन सबके लिए करारा तमाचा है, जो गांधी परिवार के नेतृत्व पर सवाल उठाते हैं। अरुण ने कहा कि प्रियंका जी शहीद किसानों के आरोपियों को सज़ा दिलाने के लिए 3 दिन तक उत्तरप्रदेश सरकार की कैद में रही और जिस तरह से राहुल-प्रियंका ने हाथरस, लखीमपुर खीरी की लड़ाई लड़ी है, यह उन सबके लिए करारा तमाचा है जो बोलते है कि गांधी परिवार ही कांग्रेस का नेतृत्व क्यों करे? ओर हाँ ये किसानों कि सम्मान मान के लिए युद्ध था,तब जिन्हें राहुल जी प्रियंका जी के नेतृत्व से दिक्क्त थी, वहां इस रणभूमि में कहाँ है?

Please do not enter any spam link in the comment box.