भोपाल, 20 अक्टूबर को दी ओरिएण्टल स्कूल अपने प्रिय बाबूजी के जन्मदिन को फाउंडर्स डे के रूप में मनाने जा रहा है। डॉ. के.एल. ठकराल, जो हमेशा से एक बेहतर इन्सान व बहुआयामी प्रतिभा के धनी रहे हैं, जिन्हें कार्य करने के लिए दिन के 24 घण्टे भी कम पडते थे, उन्हीं के कार्यों को याद करते हुए दि ओरिएंटल स्कूल ये दिन मना रहा हैं। इस अवसर पर अनेक प्रकार के कार्यक्रम भी किए जाएेंगे जैसे - मैजिक शो, पपेट शो, चेरिएट राइट, टेलेन्ट हन्ट, डिज़नी थीम और फन गेम्स; जिसका आनंद बच्चे व बड़े सभी ले सकेंगे।
20 अक्टूबर को दी ओरिएण्टल स्कूल में फाउंडर्स डे का आयोजन Updated on 14 Oct, 2021 10:15 AM IST BY PRADESHLIVE.COM
शुक्रवार, अक्टूबर 15, 2021
0
Tags

Please do not enter any spam link in the comment box.