जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक आयोजित की जाएगीं विभिन्न गतिविधियां,शुक्रवार को प्रेस वार्ता की आयोजित
Type Here to Get Search Results !

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक आयोजित की जाएगीं विभिन्न गतिविधियां,शुक्रवार को प्रेस वार्ता की आयोजित

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक आयोजित की जाएगीं विभिन्न गतिविधियां,शुक्रवार को प्रेस वार्ता की आयोजित
रायसेन से राकेश मालवीय की रिपोर्ट
रायसेन। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले में 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मजिस्ट्रेट  संगीता यादव द्वारा इस संबंध में जिला न्यायालय स्थित एडीआर भवन में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस मौके पर विशेष रूप से जिला जनसंपर्क अधिकारी सुश्री अनुभा सिंह मौजूद रहीं।
उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विविध प्रकार के कैम्प, विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें 2 अक्टूबर को जिला मुख्यालय रायसेन सहित सभी तहसील बेगमगंज, गौहरगंज, बरेली, गैरतगंज, उदयपुरा तथा सिलवानी में प्रभातफेरी आयोजित की जाएगी। इसके लिए न्यायाधीश भी नामांकित किए गए हैं। 
प्रेस वार्ता में जानकारी दी गई कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 के मध्य मेला कैम्प भी आयोजित किए जाएंगे। इनमें रायसेन तथा बेगमगंज तहसील के ग्राम घूंघरी में 2 अक्टूबर को, देवरी उदयपुरा में 10 अक्टूबर को, फतेहपुर बेगमगंज में 11 अक्टूबर को, चैनपुर सिलवानी में 09 नवम्बर को मेला कैम्प आयोजित किए जाएंगे। इनके अतिरिक्त गैरतगंज तहसील के ग्राम आमखेड़ा या गढ़ी में 14 नवम्बर को मेगा कैम्प आयोजित किया जाएगा।
जिले में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रभात फेरी, वृहद मेगा कैम्प तथा मेला कार्यक्रमों के अतिरिक्त रायसेन सहित बेगमगंज, गौहरगंज, बरेली, गैरतगंज, उदयपुरा तथा सिलवानी में विभिन्न ग्रामों में जागरूकता शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। इनमें जिला मुख्यालय रायसेन में 23 अक्टूबर, 29 अक्टूबर, 2 नवम्बर, 6 नवम्बर, 07 नवम्बर, 8 नवम्बर, 10 नवम्बर, 11 नवम्बर, 12 नवम्बर तथा 13 नवम्बर को जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त गौहरगंज तहसील के अंतर्गत 4, 5, 9, 21 तथा 26 अक्टूबर एवं 1 नवम्बर को जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। गैरतगंज तहसील के तहत 7 अक्टूबर तथा 05 नवम्बर को, सिलवानी तहसील के तहत 8 तथा 24 अक्टूबर को, बरेली तहसील के तहत 12, 22, 27 तथा 28 अक्टूबर को एवं 3 नवम्बर को जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। उदयपुरा तहसील के तहत 15 तथा 30 अक्टूबर को जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। बेगमगंज तहसील के तहत 20 तथा 25 अक्टूबर एवं 4 नवम्बर को जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रेस वार्ता में प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------