दिल्ली | के गांधी नगर में बच्चे का अपहरण करने का आरोपित मोनू गिरफ्तार कर लिया गया है। मोनू उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के हज़ूरपुर का रहने वाला है। मोनू ने बच्चे का अपहरण कर 1 करोड़ 10 लाख की फिरौती मांगी थी। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने ऐसा क्यों किया।
69 किलो पटाखों के साथ एक गिरफ्तार
वहीं, शाहदरा थाना पुलिस ने सोमवार देर रात गश्त के दौरान एक व्यक्ति को पटाखों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान न्यू मार्डन शाहदरा के रहने वाले राकेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से 69 किलो पटाखे बरामद किए हैं। जिला पुलिस उपायुक्त आर सत्यसुंदरम ने बताया कि शाहदरा थाने में तैनात कांस्टेबल अरविंद कुमार व आशीष सोमवार रात ड्यूटी पर थे। रात को 12:45 बजे दोनों शाहदरा जीटी रोड पर गश्त कर रहे थे, उनकी नजर एक स्कूटी पर पड़ी।
स्कूटी पर चार कट्टे रखे हुए थे, संदिग्ध लगने पर पुलिसकर्मियों ने स्कूटी सवार को रोका। जब पुलिसकर्मियों ने कट्टों की जांच की तो उसमें पटाखे रखे हुए थे, पुलिसकर्मियों ने पटाखों को तुरंत अपने कब्जे में लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह सदर बाजार से एक व्यक्ति से दस हजार रुपये में पटाखे खरीदकर लाया है।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

Please do not enter any spam link in the comment box.