
नियुक्ति मिलने पर शिक्षकों द्वारा समय से पहले मनाई जा रही दीवाली
भोपाल । लंबे समय से संघर्षरत चयनित शिक्षकों को आखिरकार अपनी लडाई में सफलता मिल ही गई। प्रदेश के 12 हजार से ज्यादा चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए है। जिन लोगों को नियुक्ति पत्र मिले है उनके घरों में दीवाली से पहले ही दीवाली मन रही है।लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा चयनित शिक्षकों की अंतिम सूची जारी होने के बाद उन्हें बुधवार देर रात नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए। करीब 12 हजार 43 चयनित शिक्षकों के नाम नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं। जिनका प्रतीक्षा सूची में नाम है, वे 18 अक्टूबर तक अपील कर सकते हैं। लोक शिक्षण संचालनालय की समिति सुनवाई कर समाधान करेगी। मालूम हो कि लंबे समय से अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र की मांग कर रहे थे, लेकिन आरक्षण का मामला हाईकोर्ट में होने के कारण नियुक्ति प्रक्रिया अटकी थी। चयनित शिक्षक लंबे समय से जल्द नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। इस मांग की खातिर कभी चयनित शिक्षक संघ के अभ्यर्थियों ने डीपीआइ परिसर में मुर्गा बनकर विरोध जताया तो कभी महिलाएं मुख्यमंत्री के नाम राखी-मिठाई लेकर भी पहुंची, ताकि उनसे उपहार में नियुक्ति पत्र मांग सकें। अभी अभ्यर्थियों को अपने गृह जिले में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ज्वाइनिंग देनी होगी। इसके बाद पांच दिन का प्रशिक्षण होगा। संचालनालय से मिली जानकारी के अनुसार अंतिम चयन सूची में 8,342 उच्च माध्यमिक शिक्षक और 3,701 माध्यमिक शिक्षक हैं। प्राविधिक चयन सूची और प्रतीक्षा सूची का पूर्व में प्रकाशन किया गया था। इसमें शामिल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन के बाद अंतिम सूची जारी की गई। दरअसल, प्रदेश में वर्ष 2018 में करीब 30 हजार पदों के लिए शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। फरवरी-मार्च 2018 में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया। वर्ग-1 और वर्ग-2 में करीब पांच लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इसमें करीब ढाई लाख अभ्यर्थी पास हुए, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सिर्फ 20,672 पद ही स्वीकृत किए गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का काम पूरा हो गया था।

Please do not enter any spam link in the comment box.