भोपाल । प्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ में शनिवार सुबह निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस में सवार करीब 10 बच्चे सामान्य रूप से घायल हुए हैं। जानकारी अनुसार अंजड़ की 'अंजड़ पब्लिक स्कूल' की बस क्लीनर चला रहा था जबकि चालक बस में सवार था। दुर्घटना में बस चला रहा क्लीनर तो बच गया लेकिन बच्चों के साथ बस में बैठे स्कूल बस के चालक की मौत हो गई। पुलिस ने स्कूली बच्चों व प्रत्यक्षदर्शियों से दुर्घटना की जानकारी ली। बच्चों ने पुलिस को बताया कि पूर्व में भी इस बात की शिकायत की है कि चालक व क्लीनर शराब पीकर वाहन चलाते हैं। घटना की सूचना पर राजपुर एसडीएम वीरसिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। घटना की सूचना ‎मिलने पर मौके पर आसपास के लोगों सहित बच्चों के स्वजनों की भीड़ जमा हो गई। वहीं पुलिस और एंबुलेंस भी तुरंत मौके पर पहुंचे। घायल बच्चों को एंबुलेंस से सामुदायिक अस्पताल लाकर उपचार शुरू किया गया। बताया जा रहा है ‎कि दुर्घटना में दस बच्चों को मामूली चोटें आई ‎‎जिन्हें प्राथ‎मिक उपचार के बाद अस्पताल से छुटटी दे दी गई है।