खरगोन| खरगोन जिले में 27 सितंबर को भाजपा की जनदर्शन यात्रा आयोजित की गई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस यात्रा के बाद एक कार्यक्रम के लिए मंच लगाया गया था। इस दौरान सब कुछ ठीक चल रहा था कि जनता का अभिवादन करने और शिवराज के समर्थन में नारे लगवाने के बीच एक स्थानीय नेता यह भूल गए कि मंच कहां पर समाप्त हो रहा है और नीचे गिर गए। वहां मौजूद एक सुरक्षा कर्मी ने उन्हें तुरंत उठाया। नेता को कोई गंभीर चोट आने की जानकारी नहीं है।
Please do not enter any spam link in the comment box.