भोपाल: मध्य प्रदेश (MP) के शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) ने रविवार को कहा कि प्रदेश में एमबीबीएस स्टूडेंट्स को फर्स्ट ईयर के आधारित सिलेबस के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक केबी हेडगेवार, भारतीय जनसंघ के नेता दीनदयाल उपाध्याय, स्वामी विवेकानंद और बीआर आंबेडकर के सिद्धांतों और जीवन दर्शन के बारे में पढ़ाया जाएगा.
छात्रों को नैतिक मूल्य सिखाना
सारंग ने कहा, 'इस पहल का उद्देश्य MBBS के छात्रों को सामाजिक और नैतिक मूल्य सिखाना है. हेडगेवार, उपाध्याय, स्वामी विवेकानंद संघ के हिंदुत्व पंथ का हिस्सा हैं, जो सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वैचारिक एवं राजनीतिक परामर्शदाता के रूप में माने जाते हैं. एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट आयुर्वेद के जनक महर्षि चरक और शल्य चिकित्सा के जनक के रूप में जाने जाने वाले भारत के महान चिकित्साशास्त्री ऋषि सुश्रुत के बारे में भी पढ़ेंगे.
साल के अंत में शुरू होगी पढ़ाई
सारंग ने कहा, ‘एमबीबीएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी) के प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम में छात्रों को हेडगेवारजी, उपाध्याय जी, स्वामी विवेकानंदजी, आंबेडकरजी और अन्य महान हस्तियों के बारे में व्याख्यान दिया जाएगा. इन महान हस्तियों के जीवन दर्शन पर दिए गए लैक्चर छात्रों में नैतिक मूल्यों एवं सिद्धांतों के साथ-साथ सामाजिक और चिकित्सीय नैतिकता को जागृत करेगा.’ एमबीबीएस छात्रों के लिए अगला शैक्षणिक सत्र इस साल के अंत तक शुरू होने की संभावना है.
Please do not enter any spam link in the comment box.