Job में 300 बार रिजेक्‍ट होने के बाद शख्‍स ने लगाया धांसू आइडिया, शहर में लगवा दिए होर्डिंग
Type Here to Get Search Results !

Job में 300 बार रिजेक्‍ट होने के बाद शख्‍स ने लगाया धांसू आइडिया, शहर में लगवा दिए होर्डिंग

Job में 300 बार रिजेक्‍ट होने के बाद शख्‍स ने लगाया धांसू आइडिया, शहर में लगवा दिए होर्डिंग

By- Editor in Chief Abhishek Malviya

आयरलैंड: बेरोजगार आदमी (Unemployed Man) नौकरी (Job) पाने के लिए क्‍या कुछ नहीं करता है, लेकिन उत्तरी आयरलैंड के इस युवक ने जो किया, उसके बारे में कोई कल्‍पना भी नहीं कर सकता है. यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद क्रिस हार्किन नाम के इस लड़के ने कई जगह जॉब के लिए अप्‍लाई किया लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली. इतना ही नहीं उसे एक हफ्ते में ही जब 300 बार नौकरी के लिए रिजेक्‍ट किया गया तो उसने नौकरी खोजने के लिए एक ऐसी तरकीब निकाली, जिसे जानकर आप वाह कह उठेंगे.

लड़के ने शहर में लगवा दिए होर्डिंग
मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक बार-बार जॉब के लिए अप्‍लाई करके थक चुके इस लड़के ने 300 बार रिजेक्‍ट (Reject) होने के बाद शहर में नौकरी पाने के लिए होर्डिंग (Billboard) लगवा दिया. इसके लिए उसने £ 400 यानी कि करीब 40 हजार रुपये खर्च किए. इस बोर्ड में उसने अपनी फोटो के साथ लिखा है, ‘प्‍लीज हायर मी’ (Please Hire me) . यानी कि मुझे नौकरी पर रखें. इस बिलबोर्ड में क्रिस ने अपने बारे में 3 पॉइंट में कुछ जरूरी जानकारियां भी दी हैं, जैसे कि वह ग्रेजुएट हैं और अनुभवी कंटेंट राइटर हैं. बात दें कि 24 साल के क्रिस सितंबर 2019 से नौकरी तलाश रहे थे.

ऐसे आया आइडिया
जॉब पाने के लिए होर्डिंग या बिलबोर्ड लगवाने का ये आइडिया क्रिस को अपनी बहन के साथ बातचीत के दौरान आया. उसकी बहन सोशल मीडिया मैनेजर है और एक एड कैंपेन के लिए बिलबोर्ड लगवाने पर काम कर रही थी. हालांकि बिलबोर्ड लगवाने और उसमें 40 हजार रुपये खर्च करने के बाद भी क्रिस को नौकरी नहीं मिली है. क्रिस कहते हैं, मैं 2 साल तक नौकरी तलाशने के बाद बहुत निराश हो गया था.

तब मैंने जॉब पाने के लिए यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाने के बारे में भी सोचा लेकिन फिर मुझे बिलबोर्ड लगवाने का आइडिया सही लगा. वह कहते हैं, ‘हालांकि यह आइडिया महंगा है और इसमें मुझे डिजाइनिंग समेत कागजी कार्रवाई के लिए काफी काम करना पड़ा लेकिन मैं लकी था कि मुझे इस काम में आसानी से मदद मिल गई. लिहाजा जिस किसी के पास जॉब न हो वे तुरंत इस आइडिया को कॉपी न करें. जब तक कि आपके पास इसके लिए पर्याप्‍त पैसा न हो.

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the comment box.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------