तीन साल के बच्चे का उम्र के हिसाब से आधा वजन, हड्डियां तक दिख रहीं
आयोग ने कहा - संचालक, महिला बाल विकास तीन सप्ताह में दें जवाब

शिवपुरी जिले के पिछोर में भौंती कस्बा क्षेत्र के ऊमरी गांव के तीन साल तीन माह के बच्चे का वजन उम्र के हिसाब से आधा है। हालत ऐसी हो गई है कि उसके शरीर की हड्डियां तक दिखने लगी हैं। तीन साल के बच्चे का वजन 14.6 किग्रा होना चाहिए, लेकिन बच्चे (सूर्यवंशी बघेल) का वजन 7.2 किग्रा है। उसका वजन लगातार घटता जा रहा है। अपने इकलौते बेटे का इलाज कराने माता-पिता जिला अस्पताल शिवपुरी लाए है। चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती सूर्यवंशी बघेल को ढंग का पोषण आहार नही मिल रहा है। नौ सितंबर की रात दो बजे जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती हुए सूर्यवंशी की हालत में कोई सुधार नही है। इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिवपुरी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, शिवपुरी से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।