MP में 3 दिन से एक्टिव मानसून से कई जिलों में बरसात हो रही है। भोपाल और इंदौर में बुधवार रात से ही रुक-रुककर तेज और कभी रिमझिम बारिश जारी है। भोपाल, रतलाम और जबलपुर में दो-दो इंच बारिश दर्ज की गई है। उज्जैन में शिप्रा नदी फिर उफान पर आ गई है। रामघाट के मंदिर डूब गए हैं, जबकि छोटे पुल पर पानी ओवरफ्लो हो रहा है। डिंडौरी जिले के बिलगढ़ा डैम के गेट खोलने पड़े। मंडला में सबसे अधिक सवा 4 इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने के आसार जताए हैं।
मानसून एक बार फिर पूरे प्रदेश में छा गया है। इससे ग्वालियर-चंबल से लेकर मालवा-निमाड़ तक सब जगह पानी गिरा है। डैम-तालाबों का वाटर लेवल भी बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिन तक प्रदेशभर में तेज बारिश होने की बात कही है। 17 सितंबर से एक और सिस्टम बन रहा है। इसके एक्टिव होते ही बारिश का दौर एक सप्ताह तक जारी रहने का अनुमान है। यह सिस्टम प्रदेशभर में एक्टिव रहेगा। यह इस महीने का तीसरा सिस्टम होगा।

Please do not enter any spam link in the comment box.