मेडिकल कॉलेज में सफलता से हुआ ऑर्थोपेडिक ऑपरेशन
विदिशा : विदिशा के राजकुमार अग्रवाल अपनी पत्नि के ऑर्थोपेडिक ऑपरेशन के लिए पिछले कई दिनों से परेशान थे।राजकुमार अग्रवाल ने शासकीय मदद के लिए विधायक शशांक भार्गव से सम्पर्क किया।विधायक श्री भार्गव ने मेडिकल कॉलेज डीन डॉ सुनील नंदीश्वर को मरीज की समस्या से अवगत करवाया। मेडिकल कॉलेज डीन डॉ सुनील नंदीश्वर,कॉलेज सुपरिटेंडेंट डॉ परमहंस के अथक प्रयासों से अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज की ऑर्थोपेडिक विभाग टीम के एचओडी डॉ अतुल वार्ष्णेय, डॉ संजय,डॉ सुनील,डॉ राज,डॉ राजीव,डॉ सनत के द्वारा मरीज लता अग्रवाल की जांघ की हड्डी के फ़्रैक्चर का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। डॉ अतुल वार्ष्णेय एवं डॉ सुनील किरार ने बताया कि अब विदिशा के ऑर्थोपेडिक मरीजों को ऑपरेशन के लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है। अब अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में घुटने एवं कूल्हे के जोड़ प्रत्यारोपण,ट्रामा एवं सभी प्रकार के अस्थि रोग संबंधी ऑपरेशन सुलभता से हो सकेंगे।उम्मीद है जल्द ही ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाले प्रत्यारोपण सामग्री भी मेडिकल कॉलेज द्वारा ही उपलब्ध करवाई जा सकेगी। निश्चित तौर पर अस्थि रोग संबंधी मरीजों के दुर्लभ ऑपरेशन विदिशा में ही सुलभता से हो पाना बड़ी उपलब्धि है।विदिशा के नागरिकों ने विधायक शशांक भार्गव एवं मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Please do not enter any spam link in the comment box.