पत्नी के लापता होने की शिकायत करना पडा महंगा, थाने में बुलाकर की पिटाई
आयोग ने कहा - डीआईजी भोपाल तीन सप्ताह में दें जवाब

भोपाल शहर में पत्नी के लापता होने पर खोज के लिए सीएम हेल्पलाइन से मदद मांगने वाले युवक ने अरेरा हिल्स पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। युवक जेपी अस्पताल मंे भर्ती है। राहुल प्रजापति ने आरोप लगाया है कि उसे बयान दर्ज करने के नाम पर बुलाया था, लेकिन प्रधान आरक्षक ने उससेे मारपीट की। पुलिस वाले सीएम हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज करने से नाराज थो और उन्होनें युवक के साथ मारपीट कर दी। थाना प्रभारी का कहना है कि युवक का विवाद हो गया था, लेकिन मारपीट नहीं हुई। इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी), भोपाल से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।