बिलासपुर ।  बिलासा ताल अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है भ्रष्ट नौकरशाह के लीपापोती कार्यों की वजह से ताल अब आम लोगों के जाने के लायक नहीं रहा । एक समय परिवार सहित लोग मनोरंजन ,झूला एवं वोटिंग के लिए आया करते थे । वन विभाग के अधिकारीगण आज बजट का रोना रोकर नया प्रोजेक्ट बनाने में लगे हैं । नगर विधायक शैलेश पांडे ताल का निरीक्षण करते हुए पूर्ण उद्यान के रूप में विकसित करने की बात कहे थे । वहीं वन विभाग का बिलासा ताल वसुंधरा उद्यान आज बदहाल हो चुका है । यही कारण है कि यहां पर्यटक भी नहीं आना चाहते मेंटेनेंस के लिए वन विभाग के पास फंड नहीं है पर्यटन पर्यटक नहीं आने से गेट मनी भी नहीं मिल पा रहा है । यहां बनाए गए लकड़ी की ब्रिज - बोट सभी जर्जर होकर कंडम हो चुके हैं । लाइटिंग चोरों के हत्थे लग चुकी है । रखरखाव के अभाव में सुंदर सा बिलासा ताल खंडहर में तब्दील हो चुका है ।