चरित्र शंका को लेकर पति ने दोस्तों के साथ पत्नी को पीटा, मां उकसाती रही
आयोग ने कहा - एसपी अलीराजपुर चार सप्ताह में दें जवाब
अलीराजपुर जिले में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार का एक और वीडियों सामने आया है। पति अपने दो दोस्तों और माता-पिता के साथ मिलकर पत्नी की डंडे से पिटाई कर रहा है। मां भी बेटे को बहू की पिटाई करने के लिए उकसा रही है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला सोंडवा थाना क्षेत्र की उमराली चैकी के ग्राम छोटी बेगलगांव का है। राजू (परिवर्तित नाम) ने अपनी पत्नी को बीते शुक्रवार को अन्य युवक के साथ मिलकर पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। एसपी ने बताया कि पुलिस ने वीडियो के आधार पर महिला के पति, ससुर, सास, पति के दोस्त राकेश और प्रशांत झिंगला को गिरफ्तार किया है। इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, अलीराजपुर से चार सप्ताह में जवाब मांगा है।
Please do not enter any spam link in the comment box.