आम आदमी पार्टी की ओर से नवागत कलेक्टर महोदय रायसेन से मुलाकात कर मण्डीदीप नगर की समस्या के दस मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई व ज्ञापन सौंपा गया।
10 मुख्य बिंदु जिन पर चर्चा हुई वो अवश्य पढ़ें और हमे अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। सही हैं या गलत हैं।
- 40 ब्लॉक में फेंके जा रहे कचरे का शीघ्र समाधान हो और ट्रेचिंग ग्राउंड बनाया जाए।
- फुटकर व्यापारी और पथ विक्रेताओं से तहबाजारी तब तक बंद रखी जाए जब तक कि उन्हें स्थाई जगह नहीं दी जाती।
- सभी सड़कों, चौक चौराहों, बाजारों व अन्य स्थानों पर यहां वहां घूमने वाले गौवंशों के लिए प्रस्तावित गौशाला का निर्माण शीघ्र शुरू किया जाए।
- शनिवार बाजार में स्थाई रूप से पार्किंग और सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाए।
- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सतलापुर का विकास कार्य शीघ्र अति शीघ्र शुरू किया जाए।
- नगर में देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानों को नगर के आबादी क्षेत्र से बाहर किया जाए।
- मिनी बस स्टैंड से भोज होटल तक अतिक्रमण हटाकर चौपाटी का निर्माण किया जाए जहां चाट, फुलकी, समोसे, कचोरी, अन्य स्वल्पाहार आदि के ठेले लगाए जा सकें।
- मिनी बस स्टैंड के पास चौराहे पर यहां वहां खड़े ऑटो के लिए ऑटो स्टैंड की व्यवस्था की जाए ताकि आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
- बस स्टैंड को गल्ला मंडी में शिफ्ट किया जाए और गल्ला मंडी को दशहरा मैदान के बगल वाली जमीन पर शिफ्ट किया जाए।
- पीठे पर बैठने वाले मजदूरों के बैठने हेतु टीनशेड और रेन बसेरे का निर्माण किया जाए।
- नगर के पार्क, चौक-चौराहों, मुख्य मार्गों व एकमात्र खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त किया जाए।
Please do not enter any spam link in the comment box.