
शिमला । देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला दौरे को लेकर प्रशासन सभी तैयारियां मुकम्मल करने में जुटा है।राष्ट्रपति 16 से 19 सितंबर तक शिमला प्रवास के दौरान सिसिल होटल में ठहराने वाले है। राष्ट्रपति के शिमला दौरे के मद्देनजर कैनेडी चौक से बालूगंज सड़क वाया चौड़ा मैदान पर आम वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। राष्ट्रपति के चौड़ा मैदान स्थित सिसिल होटल में ठहरने के चलते सुरक्षा के मद्देनजर सड़क को आम वाहनों के लिए बंद रहेगी।
डीसी शिमला आदित्य नेगी ने इसबारे में अधिसूचना जारी की है।अधिसूचना के मुताबिक इस क्षेत्र के लोगों को प्रमाण पत्र के साथ वाहन ले जाने की अनुमति रहेगी।आपात सेवाओं में लगे वाहनों और राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर संचालित वाहनों को आवाजाही में छूट रहेगी।बता दें कि राष्ट्रपति के दौरे में हुए बदलाव के बाद पुलिस व प्रशासन को सुरक्षा व अन्य प्रबंधों में तब्दीली करनी पड़ी है।राष्ट्रपति के रिट्रीट की बजाय सिसिल में ठहरने की वजह से अब राष्ट्रपति का हैलीकॉप्टर अनाडेल में उतरेगा।राष्ट्रपति का काफिला अनाडेल से सीधा सिसिल होटल जाएगा।राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर अब अनाडेल से लेकर होटल तक चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा है। पुलिस के जवानों ने दो दिन पहले ही सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है। सेना,पुलिस, सीआईडी के जवानों सहित 1500 के करीब जवानों को राष्ट्रपति के सुरक्षा में तैनात रहने वाले है। राष्ट्रपति की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Please do not enter any spam link in the comment box.